मुख्यपृष्ठखेलसंजू के ३ विलेन ...धोनी, विराट, रोहित!

संजू के ३ विलेन …धोनी, विराट, रोहित!

साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-२० सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार आगाज किया। पिछले ३ मैचों में २ शतक जड़ने के बाद सब जगह बस उन्हीं के नाम की चर्चा हो रही है। ऐसे में यह सवाल उठ खड़ा होता है कि आखिर इतनी अच्छी फॉर्म के बाद भी पिछले कई मैचों में संजू क्यों नजर नहीं आए थे। इसी बीच उनके पिता विश्वनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ा हमला बोला है। एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इन तीनों ने मेरे बेटे के १० साल बर्बाद किए हैं। हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन उनके द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। संजू के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने २०१५ में टी-२० में डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक उन्हें सिर्फ ३५ मैचों ही खेलने का मौका मिला। अब संजू के पिता द्वारा लगाए गए इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा। लेकिन उनके इस बयान से धोनी, रोहित और विराट पर सवाल जरूर उठ रहे हैं कि क्या ये तीनों वाकई संजू के लिए विलेन साबित हुए हैं? या ये महज संजू के पिता का वहम है। खैर, इन बातों में अगर थोड़ी भी सच्चाई है तो वाकई संजू के साथ बड़ी नाइंसाफी हुई है…! है न…!

अन्य समाचार