सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू ने एक ऐसा कमाल का शॉट मारा कि गेंद पहले वहां बैठे गार्ड और उसके बाद एक महिला को जा लगी, जिसके बाद दर्द से महिला न केवल कराह उठी, बल्कि उसकी आंखों से टप-टप कर आंसू बहने लगे। टी-२० इंटरनेशनल मैचों में सेंचुरी लगानेवाले संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में ऐसा शॉट लगाया कि गेंद ऑडियंस में बैठी एक महिला के गाल पर जा लगी। पारी के १०वें ओवर की पहली गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी करनेवाले संजू ने ट्रिस्टन स्टब्स की अगली गेंद पर भी छक्का लगाने का प्रयास किया। सैमसन छक्का लगाने में सफल रहे, लेकिन गेंद टप्पा खाने के बाद सीधे लड़की के गाल से जा टकराई। जब कैमरा सैमसन की ओर घूमा तो उनके चेहरे पर भी चिंता के भाव नजर आए। खैर, सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीर वायरल होने के बाद फैंस कह रहे हैं कि संजू को उदारता का उदाहरण पेश करते हुए महिला को साइन किया हुआ बैट गिफ्ट करना चाहिए। वहीं एक फैन ने महिला को ट्रोल करते हुए लिखा, लाइव मैच देखते समय फोन पर चैटिंग करना अच्छी बात नहीं है।