मुख्यपृष्ठनए समाचारसंकेत बावनकुले और उसके मित्र, सीसीटीवी फुटेज से गायब

संकेत बावनकुले और उसके मित्र, सीसीटीवी फुटेज से गायब

सामना संवाददाता / मुंबई
नागपुर में ऑडीकार दुर्घटना मामले में पुलिस ने लाहोरी रेस्टोरेंट और बार में सीसीटीवी फुटेज की जांच की परंतु इसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के पुत्र संकेत बावनकुले और उनके मित्र गायब हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है।
९ सितंबर की मध्यरात्रि संकेत बावनकुले की रफ्तार से चल रही ऑडी ने नागपुर में पांच वाहनों को टक्कर मार दी थी, यह भीषण दुर्घटना सीसीटीवी में वैâद हो गई थी। लेकिन दुर्घटना से पहले संकेत और उसका दोस्त जिस लाहोरी बार में बैठे थे। वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज गायब हो गए है इसलिए इस मामले की जांच में गड़बड़ी के संकेत दिखाई देने लगे है।
संकेत बावनकुले, अर्जुन हावरे, रोनित चिंतमवार के साथ एक और युवक बार में शराब पीने के लिए बैठे थे। बार का बिल भी पुलिस के हाथ लगा है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में ये चारों नहीं दिखाई दे रहे हैं। इन चारों के फुटेज डिलीट किए जाने का संदेह बढ़ गया है। अब पुलिस द्वारा जब्त किए गए डीबीआर की जांच से ही सच्चाई सामने आ सकती है।

अन्य समाचार