मुख्यपृष्ठग्लैमरपति की तरह थे सानू

पति की तरह थे सानू

इंडस्ट्री में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कोई नई बात नहीं है। पत्नी से तनाव और प्रेमिका से लगाव के कारण ९० के दशक में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहनेवाले कुमार सानू वेकेशन के लिए ऊटी में थे, जहां उनकी मुलाकात शूटिंग के सिलसिले में पहुंची नई-नवेली कुनिका से हुई और दोनों करीब आ गए। एक इंटरव्यू में सानू के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में रहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कुनिका ने खुलासा करते हुए बताया कि ऊटी में डिप्रेशन से जूझ रहे सानू ने ड्रिंक करते हुए होटल की खिड़की से कूदने की कोशिश की थी। सानू जब पत्नी को वक्त पर पैसे नहीं देते तो इसके लिए वो कुनिका को जिम्मेदार ठहराती। कुनिका ने बताया कि सानू की पत्नी ने हॉकी स्टिक से उनकी कार तोड़ दी और उनके घर के बाहर आकर चीखती-चिल्लाती। मैं उनका दर्द समझती थी क्योंकि वह बच्चों के लिए पैसे चाहती थीं और वो गलत नहीं थीं। कुनिका ने कहा, ‘हमने अपना रिश्ता पब्लिकली नहीं किया था, लेकिन मैं कुमार सानू के लिए पत्नी जैसी थी और वह मेरे पति की तरह।’

अन्य समाचार