पहली फिल्म ‘दंगल’ से ही एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली सान्या मल्होत्रा ने छोटे से करियर में दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। अब वे अपनी अगली फिल्म ‘कटहल’ की रिलीज के लिए तैयार हैं। मगर इससे पहले सान्या ने अपने परिवार को एक प्यारा सा तोहफा दिया है। सान्या ने नया घर खरीदा है। इस आलीशान आशियाने के बारे में उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। इसमें वे सफेद साड़ी पहने दिख रही थीं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘नया घर।’ इसके अलावा इस इंस्टाग्राम स्टोरी में उनके नए घर में पूजा की कुछ झलकियां भी नजर आई थीं। सान्या दिल्ली की ही रहने वाली हैं। यहीं से उन्होंने अपनी फिल्म ‘कटहल’ का प्रमोशन भी शुरू किया है। इस फिल्म को ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा बना रही हैं, जो इससे पहले सान्या के साथ ‘पगलैट’ भी बना चुकी हैं। हाल में ही कटहल का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। ये कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है।