पेडर रोड के पार्सल को वापस भेजे
भूमिपूत्र भूषण पाटील को भारी अंतर से जिताएं
संजय राऊत का मतदाताओं से आह्वान
सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में देशभर में घूम-घूमकर ४०० पार की घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में उनके लिए इस बार २०० का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल होगा। पहले चरण के मतदान को देखकर मोदी को भी अपनी हार का एहसास हो गया है। पहले बीजेपी वाले मानकर चल रहे थे कि मोदी कार्ड महाराष्ट्र में भी चलेगा, लेकिन उनकी धारणा पूरी तरह गलत साबित हो रही है इसलिए मोदी और उनके सहयोगी हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान जैसे मुद्दे लेकर देश को बांटने की राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र की बुद्धिमान जनता उन्हें उनकी जगह दिखाए बिना चैन से नहीं बैठेगी। मोदी और बीजेपी पर यह करारा हमला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने मंगलवार को मुंबई में किया। वह महाविकास आघाड़ी की तरफ से उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूषण पाटील के केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित एक प्रेस कॉन्प्रâेंस में बोल रहे थे। इस मौके पर उनके साथ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता व सांसद संजय राऊत, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा सीट से उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़, विधायक असलम शेख, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान, राज्यसभा सांसद चंद्रकांत हंडोरे, पूर्व शिवसेना विधायक विनोद घोसालकर, विधायक विलास पोतनिस, कांग्रेस विधायक अमीन पटेल, पूर्व विधायक अशोक भाऊ जाधव और कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत भी मौजूद थे।
रमेश चेन्निथला ने आगे कहा कि शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को प्रधानमंत्री मोदी भटकती आत्मा कहते हैं। क्या देश के प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह का बयान देना शोभा देता है? ऐसे कड़े शब्दों में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की। उन्होंने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना को प्रधानमंत्री मोदी और उनके लोग नकली शिवसेना कहते हैं, लेकिन मोदीजी यह मत भूलिए कि ये कर्मठ शिवसैनिक हैं। ये शिवसैनिक और यहां की शिवसेना तब तक चुप नहीं बैठेगी, जब तक आपको पूरी तरह से यहां से खदेड़ नहीं देती।
इस अवसर पर बोलते हुए शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि मैं उत्तर-मुंबई के लोगों से अपील कर रहा हूं कि भाजपा ने उत्तर-मुंबई लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर जो पेडर रोड का पार्सल उतारा है, उसे वापस पेडर रोड पर भेजें और यहां के भूमिपुत्र भूषण पाटील को भारी वोटों से चुनकर लाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रचार रैली के दौरान कोलीवाड़ा में चलते समय भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल अपनी नाक पर रूमाल लगाकर चल रहे थे। आखिर उन्हें मछली पकड़कर अपना जीवनयापन करनेवाले कोली भाइयों से इतनी घिन क्यों आ रही है। कोली समाज के लोग यहां के मूल भूमिपुत्र हैं। अगर गोयल को कोली समाज के लोगों से इतनी घिन है तो वे इन भूमिपुत्रों की समस्या का समाधान वैâसे करेंगे? यह इन सभी भूमिपुत्रों का अपमान है। राऊत ने कहा कि अगर गोयल के नाक के बाल महाराष्ट्र में जल रहे हैं तो उन्हें गुजरात जाकर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्हें महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए हम इस पार्सल को जल्द ही पेडर रोड भेजना चाहते हैं।