-सतत विकास और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता का आयोजन
सामना संवाददाता / मुंबई
६वीं साकिब रिजवी मेमोरियल कैंसर अवेरनेस मैराथन का आगामी १ दिसंबर को बांद्रा पूर्व में आयोजन किया जायेगा। इस मैराथन में स्वास्थ्य, पर्यावरणीय स्थिरता और महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही इसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव करना है। यह जानकारी एड. रूबीना अख्तर हसन रिजवी ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान दी। इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी उपस्थित थीं।
बांद्रा-पूर्व बीकेसी स्थित एमएमआरडीए, जी८ ग्राउंड में इस मैराथन का आयोजन होगा, जिसमें हजारों प्रतिभागी, समर्थक और बदलाव के लिए काम करने वाले लोग शामिल होंगे। इसमें विभिन्न वर्गों के धावक अनुभवी एथलीट्स से लेकर पहली बार दौड़ने वाले उत्साही लोग शामिल हैं। इस वर्ष का विषय गो ग्रीन, प्लास्टिक-फ्री है, जो पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने पर जोर देता है। इस वर्ष का एक प्रमुख आकर्षण है रूमी केयर ऐप का शुभारंभ, जो तकनीक के माध्यम से प्रतिभागियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। एड. रूबीना अख्तर हसन रिजवी ने कहा कि यह ऐप सामुदायिक आयोजनों के लिए एक मील का पत्थर है। यह न केवल प्रतिभागियों का अनुभव बेहतर बनाता है, बल्कि सुरक्षा और स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। इसका पंजीकरण सुबह साढ़े चार बजे और फ्लैग-ऑफ साढ़े पांच होगा। इसमें अभिनेता अरबाज खान कार्यक्रम के चेहरे के रूप में हैं, जो जागरूकता और आशा का संदेश देंगे। कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर प्रसिद्ध ओलंपिक एथलीट अक्षय खोत के अलावा राजनीतिक गणमान्य व्यक्ति और कई देशों के काउंसल जनरल, जो कैंसर के खिलाफ लड़ाई और पर्यावरणीय स्थिरता के लिए वैश्विक एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे।