सारा अली खान हिंदू मां अमृता सिंह की बेटी हैं। उनके पिता सैफ अली खान हैं। सारा को अक्सर मंदिरों में देखा जाता है। वह दरगाह पर भी सिर झुकाती हैं। उनकी धार्मिक आस्था पर कई बार ट्रोलिंग हो चुकी है। ‘खान’ सरनेम होने के बाद भी वह केदारनाथ जाती हैं। इन सब सवालों पर सारा का कहना है कि जब कोई धर्म से जुड़े सवाल उठाता है तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता। सारा अली खान की मां अमृता सिंह का सैफ अली खान से तलाक हो चुका है। वह अपनी मां के साथ रहती हैं और पिता का सरनेम यूज करती हैं। सारा से पूछा गया कि उनके सरनेम या उनकी फेमिली ट्री पर सवाल उठते हैं। इस पर सारा बोलीं, मुझे फर्क नहीं पड़ता। मेरी धार्मिक आस्था, मैं क्या खाती हूं, मैं एयरपोर्ट पर वैâसे जाती हूं, ये मेरे पैâसले हैं और मैं इसके लिए कभी शर्मिंदा नहीं हो सकती।