मुख्यपृष्ठखबरेंसेल्फी के बाद दौड़ी सारा

सेल्फी के बाद दौड़ी सारा

अभिनेत्री सारा अली खान ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ से लौट आई हैं। हाल ही में सारा को एयरपोर्ट पर देखा गया, वह भी दौड़ते। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। सारा ने इस साल ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में डेब्यू किया था। उन्होंने रेड कार्पेट पर अपने एक से बढ़कर एक लुक में सारी लाइमलाइट खींच ली थी। बहरहाल, वीडियो में सारा एयरपोर्ट पर कूल लुक में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट लुक के लिए ब्लू लूज पैंट के साथ क्रॉप टैंक टॉप और कलरफुल जैकेट पहना था और सफेद स्नीकर्स से इसे स्टाइल किया व चश्मा लगाया था। एयरपोर्ट पर देखा गया कि सारा अली खान ने एक फैन को सेल्फी दी और फिर दौड़ती हुई कार की ओर चली गईं। ‘गैसलाइट’ फेम एक्ट्रेस ने ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में पहले दिन अबू जानी-संदीप खोसला का डिजाइनर लहंगा पहना था।

अन्य समाचार