मुख्यपृष्ठग्लैमरसारा को मिली रेप की धमकी... कोलकाता कांड पर क्यों बनाया वीडियो?

सारा को मिली रेप की धमकी… कोलकाता कांड पर क्यों बनाया वीडियो?

कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना ने हर किसी को आक्रोशित कर दिया है। आम लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सारा सरोश ने भी कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर वीडियो बनाया तो उन्हें धमकियां मिलने लगीं। वीडियो में वह मुस्कुराते हुए मेकअप करती दिखीं, जबकि वॉइस ओवर में इस केस को लेकर बातें कही जा रही थीं। आलोचना होने के बाद वीडियो डिलीट करने वालीं सारा ने कहा कि उन्हें रेप की धमकियां मिल रही हैं। अब रेप के खिलाफ वीडियो बनाने पर रेप की धमकी देना बताता है कि वाकई किस युग में जी रहे हैं हम!

अन्य समाचार