मुख्यपृष्ठखेलसरबजोत सिंह का सोने पर निशाना

सरबजोत सिंह का सोने पर निशाना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित शूटिंग वर्ड कप में हिंदुस्थान के सरबजोत सिंह ने शूटिंग में अचूक निशाना लगाकर गोल्ड जीता है। उन्होंने एयर पिस्टल इवेंट में सीधे सोने पर निशाना साधा है। बता दें कि यह आयोजन भोपाल की ‘एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी’ में हो रहा है। इस शूटिंग वर्ल्ड कप में अलग-अलग रायफल/पिस्टल शूटिंग कंपटीशन होंगे। इसमें हिस्सा लेने के लिए ३० से ज्यादा देशों के २०० से ज्यादा शूटर भोपाल पहुंचे हैं। इनके साथ ७५ से ज्यादा टेक्निकल ऑफिशियल भी आए हैं। इस वर्ल्ड कप में हिंदुस्थान से कुल ३७ शूटर हिस्सा ले रहे हैं। इनमें २० पुरुष हैं और १७ महिलाएं हैं। इस शूटिंग वर्ल्ड कप में हिंदुस्थान समेत जर्मनी, इजरायल, अमेरिका, जापान, ब्राजील, चीन, चेक रिपब्लिक, अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, डेनमार्क, प्रâांस, ब्रिटेन, हंगरी, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मेक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, चीनी ताइपी, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, उज्बेकिस्तान जैसे देश हिस्सा ले रहे हैं। चीन ने इस शूटिंग वर्ल्ड कप में हिंदुस्थान के ३७ खिलाड़ी सहभागी हो रहे हैं। भारतीय शूटर्स को इनसे कड़ी टक्कर मिलेगी। दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप २०२२ में हिंदुस्थान के शूटर्स चीन से काफी पिछड़े हुए थे। उस टूर्नामेंट में चीन ने ५८ मेडल जीते थे, जिनमें २७ गोल्ड थे। वहीं हिंदुस्थान के शूटर्स कुल ३४ मेडल ला सके थे, जिनमें महज १२ गोल्ड शामिल थे।

अन्य समाचार