फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज टलने पर कंगना रनौत फुफकार रही हैं। वे विरोधियों और फिल्म को विवाद में घसीटने वाले से तो नाराज हैं ही, अब जब मामला कोर्ट में पहुंच गया है तो वहां भी चुप रहने से बाज नहीं आ रही हैं और कटाक्ष कर रही हैं। कंगना ने मुंबई हाई कोर्ट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सर्टिफिकेट को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा है, ‘मैं सबकी पसंदीदा टारगेट बन गई हूं।’ उन्होंने कहा, ‘इस सोये हुए देश को जगाने की यही कीमत चुकानी होगी।’ गौरतलब है, हाई कोर्ट ने कहा था, ‘अगर फिल्म की रिलीज में हफ्तेभर की देरी होती है…तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’