मुख्यपृष्ठग्लैमर‘सरदार’ नहीं रहे संजू बाबा!

‘सरदार’ नहीं रहे संजू बाबा!

कभी-कभी किसी शख्स को पुराना भूत काफी सताता है। अपने मुन्नाभाई संजय दत्त से भी अतीत के कई किस्से जुड़े हैं, जो उन्हें सताते हैं। इस अतीत की एक घटना के कारण ही उनका यूके का वीजा बार-बार खारिज हो जाता है, इस बार भी हो गया। ऐसे में फिल्म की शूटिंग कैसे होती। नतीजतन, निर्माता को संजू बाबा को फिल्म ‘सन ऑ सरदार २’ से बाहर करना पड़ा। बॉलीलुड सूत्रों के अनुसार, यूके ने संजय दत्त के वीजा आवेदन को अस्वीकार कर दिया है। बकौल रिपोर्ट, संजय ने १९९३ में मुंबई बम धमाकों में अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद से कई बार वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिला। हालांकि, संजय दत्त कैंप ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा है कि संजय दत्त बाहर नहीं हुए हैं और वे फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अब सही-गलत क्या है, आनेवाले दिनों में इसका खुलासा हो ही जाएगा।

अन्य समाचार