मुख्यपृष्ठग्लैमरयादों में जिंदा रहेंगे सरकार!

यादों में जिंदा रहेंगे सरकार!

मार्च का महीना बॉलीवुड के लिए एक और बेहद बुरी खबर लेकर आया है। सतीश कौशिक के निधन से अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री उबर भी नहीं पाई थी कि एक और बुरी खबर ने बॉलीवुड को नि:शब्द कर दिया है। हिंदी और बंगाली फिल्मों के मशहूर निर्देशक प्रदीप सरकार का २४ मार्च को ६८ वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पिछले काफी समय से वे किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस चल रहा था। गुरुवार देर रात उन्हें दिक्कत महसूस हुई इसलिए इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने भरपूर कोशिश की लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी वे उन्हें बचा नहीं पाए और अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। २००५ में फिल्म ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाले प्रदीप सरकार ने ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘मर्दानी’, ‘लफंगे परिंदे’ जैसी कई फिल्मों के साथ ही वेबसीरीज का भी निर्देशन किया था। इन दिनों वे मशहूर दिवंगत अभिनेत्री प्रिया राजवंश की बायोपिक पर काम कर रहे थे। आज बेशक वे हमारे बीच नहीं हैं लेकिन पैंâस की यादों में वे हमेशा जिंदा रहेंगे।
`परिणीता’ के लिए मिला ‘नेशनल अवॉर्ड’
वर्ष २००५ में रिलीज हुई फिल्म `परिणीता’ के लिए प्रदीप सरकार को बेस्ट डायरेक्टर डेब्यू फिल्म के लिए ‘नेशनल अवॉर्ड’ से नवाजा गया था, जिसके बाद उनकी कला से सभी रू-बरू हो गए। फिल्म ‘परिणीता’ ने कुल पांच ‘फिल्मफेयर’ अवॉर्ड जीते थे। इसके साथ ही रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म `मर्दानी’ के लिए भी उन्हें काफी सराहा गया। बॉक्स ऑफिस पर भी ये एक बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म इंडस्ट्री में प्रदीप सरकार के निर्देशन का जलवा एक बार फिर फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ से देखने को मिला। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिली, परंतु उनके निर्देशन की काफी तारीफ की गई थी।

अन्य समाचार