ठाणे। ठाणे जिले के प्राइमरी स्कूलों को जल्द ही ‘मॉडल स्कूल’ का लुक मिलेगा। इसके लिए सरकार ने ठाणे जिले के सभी स्कूलों में सातारा पैटर्न लागू करने का निर्णय लिया है। इस पैटर्न के तहत जिलेभर के स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बता दें कि जब से बदलापुर की घटना घटी है, तब से सो रही घाती सरकार जाग गई है। इतनी भयावह घटना घटने के बाद सरकार अब स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की दिशा में काम करती नजर आ रही है। इसी के तहत ठाणे जिले के सभी स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिसमें स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं, रोबोटिक लैब, संगीत, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, गणित कक्ष आदि सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। इसके लिए जिला योजना समिति ने एक स्कूल पर १.९ करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है। सातारा पैटर्न लागू होने से बिजली बिल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। इस मॉडल के एक स्मार्ट स्कूल के लिए १ करोड़ १९ लाख की लागत का अनुमान लगाया गया है।