कहा-यूपी में आ रहा ‘इंडिया’ का तूफान
सामना संवाददाता / लखनऊ
कन्नौज लोकसभा सीट से मैदान में उतरे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में आयोजित रैली में राहुल गांधी-प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने अडानी-अंबानी के जरिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा, वहीं यूपी में भाजपा की सबसे बड़ी हार की भविष्यवाणी कर दी। राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रदेश में विपक्षी गठबंधन इंडिया का तूफान आ रहा है। उन्होंने कहा कि जब कोई डर जाता है तो उन्हीं लोगों का नाम लेता है, जिसके बारे में सोचता है, बचा पाएंगे। इसीलिए नरेंद्र मोदी ने अपने दो मित्रों का नाम ले लिया। वे कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। मुझे इनसे बचाओ। मैं हार रहा हूं। अडानी-अंबानी जी मुझे बचाओ। उन्हें पता है कि अडानी जी कौन से टैंपो में वैâसे पैसा भेजते हैं।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन इंडिया की सबसे बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि यूपी में इंडिया का तूफान आ रहा है। रोजगार के मसले पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग बेरोजगारों के हित में सबसे बड़ा काम करने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि १५ अगस्त तक ३० लाख लोगों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अडानी-अंबानी विवाद पर हमला करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री को घेरा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी डर गए हैं। इसी डर के कारण अपने मित्रों से कह रहे हैं, अडानी-अंबानी मुझे बचाओ। इंडिया गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। मैं हारने वाला हूं। कन्नौज सीट पर आयोजित रैली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मंच साझा किया, वहीं ‘आप’ सांसद संजय सिंह भी इसमें मौजूद रहे।
राहुल गांधी ने यूपी में विपक्ष की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में विपक्षी गठबंधन का तूफान आ रहा है। इंडिया के तूफान में भाजपा उड़ने वाली है। यूपी में भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ने वाला है। राहुल ने कहा कि लिख के ले लो, देश में भाजपा की सबसे बड़ी हार यूपी में होने वाली है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले कांग्रेस पर अडानी-अंबानी का नाम नहीं लेने पर हमला बोला था। कन्नौज की सभा में राहुल गांधी ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले १० सालों में अडानी-अंबानी का नाम नहीं लिया। १० साल में हजारों भाषण दिए।
भ्रष्टाचार के टैंपो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने पहली बार पब्लिक में अडानी और अंबानी बोला और आपको ये भी मालूम है कि ये टैंपो में पैसा देते हैं, ये आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐक्स पर एक वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए। जल्द से जल्द पूरी इन्क्वायरी कराइए। घबराइए मत मोदी जी और मैं देश को फिर से दोहरा कर कह रहा हूं, जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इन्हें दिया है, उतना ही पैसा हम हिंदुस्थान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि ‘महालक्ष्मी योजना, पहली नौकरी पक्की योजना… इन योजनाओं के माध्यम से हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। इन्होंने २२ लोगों को अरबपति बनाया है, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि भाजपा के भ्रष्टाचार के टैंपो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है।