मुख्यपृष्ठटॉप समाचारबाल-बाल बचे! ... भीषण रेल दुर्घटना टली! ...पालघर में पटरी से उतरी...

बाल-बाल बचे! … भीषण रेल दुर्घटना टली! …पालघर में पटरी से उतरी भारी-भरकम मालगाड़ी

बुरी तरह पटरी से उतरे छह गुड्स वैगन
सामना संवाददाता / मुंबई
गुजरात सीमा से ठीक १० किमी पहले महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर कल मंगलवार शाम को एक भारी-भरकम मालगाड़ी के ६ डिब्बे पटरी से उतर गए। लोडेड मालगाड़ी के डिब्बे बुरी तरह से घिसटते हुए पलट गए। शाम ४ से ६ बजे के बीच इस रूट से लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें यहां से गुजरती हैं। हादसे के बाद तुरंत वहां से कोई गाड़ी नहीं गुजरी वरना बालासोर की तर्ज्ज पर यहां भी भीषण रेल दुर्घटना हो सकती थी। इस तरह से बाल-बाल एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

बता दें कि कल शाम पालघर में मालगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना ने बालासोर रेल दुर्घटना की यादें ताजा कर दीं। उस भीषण रेल दुर्घटना ने लोगों के मन में रेल यात्रा से भय पैदा कर दिया था। पालघर की घटना भी इतनी बड़ी थी कि आसपास की पटरियां भी उखड़ गईं, जिससे गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेन प्रभावित हुईं। वहीं मुंबई से पश्चिम की ओर जाने वाली कुछ ट्रेन देर से छोड़ी गर्इं। इस दौरान १२ लोकल और ७ एक्सप्रेस गाड़ियों को तत्काल रद्द कर कर दिया गया।
बता दें कि पालघर से पनवेल की तरफ जा रही इस मालगाड़ी के ६ डिब्बों में लोहे के कॉइल लदे थे। मालगाड़ी के लिए लोहे के कॉइल सबसे वजनी गुड्स होते हैं। मालगाड़ी के ये डिब्बे पलटने से मुंबई-सूरत सेक्शन की अप लाइन पूरी तरह से ब्लॉक हो गई। जब यह दुर्घटना हुई, उस वक्त मुंबई से बोइसर की ओर यात्रा करने का पीक समय होता है। इसके अलावा वह वक्त मेल-एक्सप्रेस के लिए भी प्रीमियम टाइम होता है। कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी उस वक्त पालघर होते हुए गुजरती हैं।

इसलिए कहा जा रहा है कि एक भीषण दुघर्टना होने से बच गई। इस मामले में एक रेल अधिकारी ने बताया कि शाम लगभग १७.०८ बजे पालघर यार्ड में पॉइंट नंबर ११७/११८ पर ६ वैगन पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है। अधिकारी के अनुसार, ट्रेन पनवेल जा रही थी और उस पर लोहे के तार के बंडल (आयरन कॉइल) लदे थे। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन जिस तरह से भारी-भरकम मालगाड़ी पटरी से पलट गई, उससे अगल-बगल से कोई ट्रेन गुजर रही होती तो यह घटना बालासोर जितनी भयानक हो सकती थी। एक अधिकारी ने बताया की मालगाड़ी से संबंधित खतरे को रोकने के लिए बेहतर विकल्प डेडिकेटेड प्रâेट कॉरिडोर है। सरकार को जल्द से जल्द देश भर में डेडिकेटेड प्रâेट कॉरिडोर रूट लाना चाहिए। मुंबई के इस रूट का निर्माण कार्य चल रहा है।

अन्य समाचार