मुख्यपृष्ठग्लैमरसयानी का खुलासा

सयानी का खुलासा

शू टिंग के दौरान कई बार कलाकार अपने रोल में इतना खो जाते हैं कि डायरेक्टर द्वारा बोले गए ‘कट’ की आवाज भी उन्हें सुनाई नहीं देती, जबकि कई बार अपनी मनपसंद हीरोइन का सानिध्य पाने के लिए कलाकार छोटी-मोटी गलतियां कर एक ही शॉट को बार-बार रीटेक करवाते हैं या फिर डायरेक्टर द्वारा शॉट ओके करने के बावजूद एक्टिंग में डूबे होने का नाटक करते हैं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ फेम सयानी गुप्ता ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान बहुत से लोग मौके का फायदा उठाते हैं और मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ सीरीज के पहले सीजन की शूटिंग के दौरान ७० लोगों की मौजूदगी में एक छोटी सी ड्रेस में समुंदर किनारे लेटकर अनसेफ महसूस करनेवाली सयानी ने बताया कि एक बार उनके को-एक्टर ने इंटिमेट सीन की शूटिंग के दौरान उनका फायदा उठाने की कोशिश की। डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद वो नहीं रुका और उन्हें किस करता रहा।

अन्य समाचार