यूं तो बॉलीवुड के `भाईजान’ सलमान खान अपने स्वैग से पैंâस का दिल जीतने में हमेशा कामयाब रहते हैं। बीते दिनों भले ही एक्टर को कई बार जान से मारने की धमकी मिली हो, लेकिन सलमान के चेहरे पर कभी शिकन तक नजर नहीं आई। लेकिन इस बार जब वे दुबई से मुंबई आए तो उनका चेहरा कुछ डरा-सहमा सा नजर आया। `भाई’ का लुक देखकर उनके पैंâस भी यही कह रहे हैं इस बार मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान थोड़े सहमे-सहमे से नजर आए। दरअसल, एक्टर की एयरपोर्ट से कई तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। सलमान इन वायरल हो रही तस्वीरों में ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए नजर आए। एक्टर की ये फोटोज इंटरनेट पर आते ही छा गर्इं। इस तस्वीर में वे रिप्ड जींस पहने हुए दिखाई दिए। सलमान का ये लुक पैंâस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। हालांकि, हमेशा की तरह सलमान इस बार डैशिंग ही लगे लेकिन इसके साथ ही उनके चेहरे पर कुछ डर भी देखने को मिला। वायरल हो रही तस्वीर में सलमान डरे-डरे से नजर आए। सलमान की इस तस्वीर पर पैंâस जमकर कमेंट कर रहे हैं।