इन दिनों मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सिवनी जिला में बाढ़ में फंसी एक महिला का प्रसव फिल्म ३ इडियट्स की तरह कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूट गया, जिसमें से एक जोराबाड़ी गांव भी शामिल था। इस गांव में गर्भवती महिला रवीना बंशीलाल उइके को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। परिवार ने आशा कार्यकर्ता से संपर्क किया, जो पहले से ही जिला अस्पताल में थी। आपातकालीन स्थिति में आशा कार्यकर्ता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा सिरसाम को सूचना दी। डॉ. सिरसाम ने कलेक्टर संस्कृति जैन को स्थिति से अवगत कराया। कलेक्टर ने तुरंत चिकित्सकीय दल को गांव भेजने के निर्देश दिए। ऐसी स्थिति में डॉ. सिरसाम ने फोन पर गांव की प्रशिक्षित दाई को निर्देश दिए। दाई ने निर्देशों का पालन करते हुए रवीना का सुरक्षित प्रसव कराया। बाढ़ का पानी कम होने पर चिकित्सकीय दल जच्चा और बच्चा को १०८ वाहन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। मां और जुड़वा बच्चे स्वस्थ हैं।