सामना संवाददाता / ठाणे
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मुंबई, ठाणे और पालघर सहित अन्य जिलों में भी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक २४ घंटों में दक्षिण मुंबई में कोलाबा वेधशाला में ९२ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उपनगरों के सांताक्रुज वेधशाला १४२ मिमी बारिश हुई। वहीं आज अति मुसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। दो दिनों से हो रही बारिश से मुंबई के कई इलाकों में जहां पानी भर गया, वहीं कल्याण-पश्चिम रेलवे स्टेशन के बाहर पानी की निकासी नहीं होने के कारण कल्याण कोर्ट तक घुटने तक पानी भर गया। इसके अलावा भिवंडी में भारी बारिश से कामवारी नदी उफान पर है। नदी किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है। एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें पानी की चपेट में आने से एक स्कूल बस डूब गई। गनीमत ये रही कि स्कूल बस खाली थी और उसमें कोई बच्चा सवार नहीं था। बस ही नहीं दूसरे कई वाहन सड़क पर जलमग्न दिखे। दरअसल, मुंबई, ठाणे, कल्याण, भिवंडी में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से वेस्टर्न एक्सप्रेसवे में ट्रैफिक जाम लगा रहा। इस बीच मनपा ने मुंबईकरों से अपील की है कि जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकलें।