-साल में १२४ दिन छात्रों की बल्ले-बल्ले
-४३ दिन का रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश
सामना संवाददाता / मुंबई
प्राथमिक शिक्षा विभाग ने इस शैक्षणिक वर्ष के लिए सार्वजनिक छुट्टियों की सूची की घोषणा की है। इस साल सार्वजनिक अवकाश ७६ दिन और रविवार मिलाकर कुल १२४ दिन स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही दिवाली की छुट्टियां १२ दिन की होंगी, जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश ४३ दिन तक होगा।
शिक्षा विभाग के मुताबिक, जिला परिषद स्कूल सुबह १०.३० बजे से शाम ५.०० बजे तक खुले रहेंगे। आधे दिन का स्कूल समय सुबह ९ बजे से दोपहर १२.३० बजे तक रहेगा। रमजान के रोजे के अवसर पर उर्दू माध्यम के प्राथमिक विद्यालय सुबह ९ बजे से दोपहर २.३० बजे तक खुले रहेंगे। स्कूल के कार्य दिवस पर ६० मिनट का लंबा ब्रेक और पहले और दूसरे सेमेस्टर में दस-दस मिनट के दो छोटे ब्रेक होंगे। प्रधानाध्यापकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्राथमिक विद्यालय लगातार तीन दिनों तक बंद न हों। सूची में छुट्टियों के अलावा यदि किसी महान महापुरुष की जयंती या पुण्यतिथि हो तो उस दिन स्कूल आयोजित किए जाएं और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। शिक्षा अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि २६ नवंबर को स्कूलों में संविधान दिवस मनाया जाए।
ये छुट्टियां भी हैं शामिल
यदि कोई गांव की स्थानीय यात्रा हो तो प्रधानाध्यापक के अधीन छुट्टी दी जाती है, उस दिन सार्वजनिक अवकाश भी दिया जाता है। इस शैक्षणिक वर्ष के सार्वजनिक अवकाशों में ये दोनों छुट्टियां भी शामिल हैं। अपने अधिकार में आनेवाले अवकाश को लेने से पहले संबंधित मुख्याधापकों से अपेक्षा की जाती है कि वे तीन दिन पहले गट शिक्षाधिकारी को लिखित रूप से सूचित करेंगे।