सामना संवाददाता / मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में एक घोषणा की और हमारी पार्टी में फूट पड़ गई। उसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) देश में सबसे साफ दल हो गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का आभार मानता हूं। इस तरह के व्यंग्यात्मक शब्दों में प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कल पीएम और भाजपा पर तंज कसा।
माढ़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा ने धैर्यशील मोहिते पाटील को उम्मीदवारी दी है। उनकी लड़ाई भाजपा के निवर्तमान सांसद रणजीत सिंह नाईक-निंबालकर के साथ है। इन सबके बीच शरद पवार ने धैर्यशील के लिए सभाओं की लाइन लगा दी है। बीते दो दिनों से वे माढ़ा लोकसभा क्षेत्र में ही मौजूद हैं। कल उनकी सातारा जिले के दहिवडी में सभा हुई। इस सभा में राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने अपना दल साफ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना।
मोदी की एक घोषणा और साफ हुआ मेरा दल
जयंत पाटील ने कहा कि उन्होंने भोपाल में एक घोषणा की थी और मेरा दल साफ हो गया। मौजूदा समय में यदि देश में कोई दल साफ होगा तो वह राकांपा ही होगा। यह मैं दृढ़ता के साथ कहता हूं। उन्होंने कहा कि हमारा दल फूटा। कुछ लोग फूटकर बगल हो गए। उन्होंने अपनी विचारधारा बदल ली, लेकिन बच्चे स्कूल से भाग जाते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि स्कूल बंद हो जाता है। नए बच्चे आते हैं। स्कूल फिर से उनके जीवन को संवारने में लग जाता है। जयंत पाटील ने कहा कि हमारे प्रधानाध्यापक इस मामले में बहुत गंभीर हैं। एक तरह से उन्होंने अजीत पवार और उनके सहयोगियों पर निशाना साधा।
भाजपा को २०० पार करना भी है मुश्किल
जयंत पाटील ने इस दौरान संविधान बदलने के मुद्दे पर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस चुनाव में ४०० पार का नारा दिया है, लेकिन उन्हें २०० पार करने में परेशानी नजर आ रही है।