एक्ट्रेस राधिका आप्टे की ‘मिसेज अंडरकवर’ मुश्किल में नजर आ रही है। फिल्म पूरी होने के बाद उन्होंने फर्स्ट कॉपी को एडिट करके सेंसर के लिए भेजा, पर वहां तो कैची दनादन चलने लगी। कहानी कुछ महिला वर्ग के खिलाफ लग रही थी। ऐसे में सेंसर की प्रीव्यू स्क्रीनिंग कमिटी में दो अनुभवी महिला सदस्य शामिल की गईं। कमेटी को इस बात पर आपत्ति थी कि अपनी खुद की पहचान बनाने में लगी लड़कियों को एक कॉमन मैन मार रहा है। मारी जानेवाली सभी औरतें अपने फील्ड में दिग्गज थीं। एक महिला की हत्या के सीन में हत्यारा एक जवान महिला का गला काट देता है। गर्दन काटने वाले सीन में फर्श पर खून बिखरा हुआ है। इस सीन के २७ सेकंड के उस हिस्से को काट दिया गया, जिसमें हत्यारा महिला के गले पर अपने तेज धार खंजर और सिर पर हथौड़े से वार करता नजर आता हैं। इस सीन की लंबाई २८ सेकंड कम की गई। एक अन्य सीन में मंदिर में आई राधिका आप्टे को राजेश शर्मा एक गुप्त मिशन के बारे में बताते हुए डबल मीनिंग संवाद बोलता है, ‘हाऊस वाइफ तो बरसों से आदमी के बिस्तर और… के लिए ही बनी है और आगे भी ऐसे ही रहेगी।’ इस सीन के तीन संवाद की साउंड डिलीट की गई।