क्रिकेट मैदान पर लगातार शर्मसार होने के सिलसिले को तोड़ने में पाकिस्तानी टीम फिलहाल नाकाम ही हो रही है। शान मसूद की कप्तानी वाली इस टीम के खराब प्रदर्शन पर पूरे पाकिस्तान में गुस्सा है और कई तरह की बातें खिलाड़ियों को सुननी पड़ रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की इस शर्मनाक हार के बाद फैंस तो टीम को सोशल मीडिया पर फटकार लगा ही रहे हैं। दूसरी ओर टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी और राशिद लतीफ ने भी टीम को जमकर लताड़ लगाई है। शाहिद अफरीदी ने टीम के चयन पर सवाल उठाया तो राशिद लतीफ ने टीम में समझदारी की कमी बताई है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल `एक्स’ पर पाकिस्तानी टीम की गलतियां बताई हैं। उन्होंने लिखा, `१० विकेट की हार इस तरह की पिच तैयार करने, ४ तेज गेंदबाजों को चुनने और एक विशेषज्ञ स्पिनर को बाहर रखने के पैâसले पर गंभीर सवाल उठाती है।’