बॉलीवुड की हसीनाएं अपनी अदाकारी के साथ ही अपने फैशन सेंस को लेकर भी काफी मेहनत करती हैं। कब क्या पहनना है इस बात का वे काफी खयाल रखती हैं। एक्ट्रेसेस के तमाम चाहनेवाले उनके लुक्स और उनके आउटफिट्स को कॉपी करते हैं। हालांकि, ये आम बात है। लेकिन जब ये कॉपी की आदत किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को लग जाए तो उन्हें काफी खरी-खोटी सुनने को मिलती है। हम यहां बात कर रहे हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट की, जिन पर कॉपीवैâट का इल्जाम लग रहा है। दरअसल, उन्हें एक नहीं, बल्कि कई बार दीपिका पादुकोण के लुक को कॉपी करते हुए पाया गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर दीपिका और आलिया की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें आलिया ने हूबहू दीपिका जैसे कपड़े पहने हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब आलिया ने दीपिका जैसी ड्रेस पहनी है, बल्कि कई बार आलिया ने दीपिका की कॉपी की है। बता दें कि हाल ही में आलिया ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसमें उन्होंने सेम ग्रीन कलर का टूल गाउन पहना था जो दीपिका के ड्रेस से काफी मिलता-जुलता था। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है कि आलिया दूसरी दीपिका बनने की कोशिश करें।