मुख्यपृष्ठखेलमनु से गुपचुप मुलाकात ...क्या बन गई बात?

मनु से गुपचुप मुलाकात …क्या बन गई बात?

अब हर मुलाकात का मतलब तो रिश्ता पक्का हो जाना नहीं होता ना…! लेकिन कुछ लोग भी ना किसी की भी मुलाकात का मतलब निकाल लेते हैं और बात का बतंगड़ बनाने में लग जाते हैं। भारत के जैवलीन थ्रो स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा और शूटर मनु भाकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। मेडल को लेकर नहीं बल्कि गुपचुप मुलाकात को लेकर। जी हां, आपने सही पढ़ा। दरअसल, सोशल मीडिया पर दो वीडियो इस समय वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो पर पैंâस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। यह वीडियो पेरिस ओलिंपिक गेम्स विलेज का लग रहा है। एक वीडियो में नीरज चोपड़ा और मनु भाकर गेम्स विलेज में एक तरफ आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर जैवलीन स्टार नीरज से शायद किसी चीज का वादा करा रही हैं। नीरज उस वीडियो में सुमेधा भाकर के सिर पर हाथ रखकर वादा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। नीरज की मनु भाकर की मां से बात करते हुए वीडियो को देखकर ट्विटर पर रोहित नाम के एक यूजर ने लिखा, `रिश्ता पक्का… दूसरे यूजर ने लिखा, `मनु और नीरज की शादी जल्द होने वाली है।’ वैसे बता दें कि नीरज चोपड़ा और मनु भाकर दोनों हरियाणा के हैं। दोनों ने पेरिस ओलिंपिक २०२४ में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

अन्य समाचार

भीड़