मुख्यपृष्ठग्लैमरसिगरेट का सीक्रेट 

सिगरेट का सीक्रेट 

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेस में से एक विद्या बालन इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘दो और दो प्यार’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई इंटरव्यू दिए, जिनमें एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में एक बड़ा राज खोला है। विद्या बालन ने बताया कि फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ के समय उन्हें सिगरेट पीने की लत लग गई थी। एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें सिगरेट पीना पसंद है और अगर ये सेहत के लिए नुकसानदायक न हो तो वह अब भी सिगरेट पी सकती हैं। एक इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में उनके कई सीन थे, जहां उनके किरदार को सिगरेट पीनी थी। एक्ट्रेस ने कहा कि ये पहली बार नहीं था जब उन्होंने सिगरेट पी थी, लेकिन वह हर दिन सिगरेट पीने वाली इंसान भी नहीं थीं। उन्होंने कहा ‘लेकिन एक किरदार के रूप में आप फेक नहीं कह सकते।’ विद्या ने कहा, ‘डर्टी पिक्चर’ के बाद मुझे लत लग गई थी। मैं दिन की २-३ सिगरेट पी लेती थी।’ एक्ट्रेस ने बताया कि वह अब स्मोकिंग नहीं करतीं, लेकिन उन्हें स्मोक करना पसंद है। अगर आप मुझे बताते कि सिगरेट पीने से कोई नुकसान नहीं होता, तो मैं स्मोकर बन जाती। मुझे सिगरेट की महक सूंघना पसंद है। मेरे कॉलेज के दिनों में बस स्टैंड पर मैं उन लोगों के पास जाकर खड़ी होती थी जो स्मोक करते थे।

अन्य समाचार