मुख्यपृष्ठनए समाचारटैटू से खुला हत्या का राज ... प्रमी सहित दो गिरफ्तार

टैटू से खुला हत्या का राज … प्रमी सहित दो गिरफ्तार

राजेश जायसवाल / मुंबई
मानखुर्द के साठेनगर इलाके में रहने वाली युवती पूनम चंद्रकांत क्षीरसागर के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। २७ वर्षीय पूनम के प्रेमी निजामुद्दीन अली (२८) और उसके साथी सोहेल खान (१९) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि १८ अप्रैल को पूनम के शव को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया था। नागपाड़ा में रहने वाला टैक्सी ड्राइवर निजामुद्दीन शादीशुदा होने के बावजूद पिछले चार साल से पूनम के साथ रिलेशनशिप में था। पूनम अपनी मां और भाई के साथ रहती थी और उसकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। पुलिस को जांच में पता चला है कि निजामुद्दीन ने ही पूनम की हत्या की और सोहेल खान की मदद से शव को उरण के जंगल में फेंक दिया था। निजामुद्दीन को शक था कि पूनम का किसी और के साथ अफेयर है, इसलिए उसने पूनम को २४ अप्रैल को गला घोंटकर मार डाला। पुलिस को २५ अप्रैल को रायगढ़ जिले के उरण इलाके के चिरनेर में पूनम का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की बोरी में मिला था। शव सड़ने के वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में मृतका के परिवार ने पूनम के बालों की क्लिप और उसके बाएं हाथ के अंगूठे पर ‘एस’ टैटू और दाहिने हाथ पर ‘सूरज’ टैटू से शव की पहचान की।

अन्य समाचार