खुला राज!

‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अक्सर मैदान पर शांतिपूर्ण फैसलों के लिए जाने जाते हैं, परंतु कई बार धोनी ने ‘एंग्री यंगमैन’ वाला किरदार भी दिखाया है। हाल ही में सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ ने एक इंटरव्यू में धोनी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए लो-स्कोरिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हार गई थी। इस हार से धोनी बेहद गुस्से में आ गए तथा उन्होंने पानी की बोतल पर लात मार दी। उन्होंने कहा, ‘चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ १२६ रन का लक्ष्य चेज करते हुए हम जल्दी-जल्दी विकेट गवां बैठे और मैच हार गए। उस मैच में अनिल कुंबले की गेंद पर बद्रीनाथ १ रन पर एलबीडब्ल्यू हो गए और धोनी भी केवल ४ रन ही बना सके थे।’ बद्रीनाथ ने आगे कहा, ‘धोनी ड्रेसिंग रूम में आ रहे थे और मैं वहीं खड़ा था। मेरे सामने एक छोटी पानी की बोतल थी, जिसे धोनी ने लात मारकर बाहर फेंक दिया। मैं हैरान रह गया। उस वक्त हम सभी ड्रेसिंग रूम में धोनी से नजरें मिलाने से बचने का प्रयास कर रहे थे।’

अन्य समाचार