मुख्यपृष्ठखेलमुफ्त में कोहली का दीदार

मुफ्त में कोहली का दीदार

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को देखने के लिए महंगी टिकट खरीदकर स्टेडियम में जाना पड़ता है। अगर आप कोहली के फैन हैं तो उन्हें देखने का मन तो होगा ही। अब मुंबईकरों के लिए तो यह फिलहाल संभव नहीं है पर दिल्ली वालों के दिल जल्द ही हरे-भरे होनेवाले हैं। कोहली फिरोजशाह कोटला में खेलते नजर आएंगे और वहां उनका मुफ्त में दीदार किया जा सकता है। ३० जनवरी से कोहली कोटला स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ होने वाले अंतिम ग्रुप मैच के लिए आयुष बदोनी के नेतृत्व वाली दिल्ली टीम में खेलनेवाले हैं। इस मैच के लिए कोहली ने कल प्रैक्टि‍स भी की। गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ २०१२ में खेलने के बाद से यह कोहली का पहला रणजी मैच होगा। उस समय कोहली भारत क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे, लेकिन अब वे इस खेल के दिग्गजों में शामिल हैं। टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान के नाम अब ८० अंतरराष्ट्रीय शतक हैं।

अन्य समाचार