- गौसपुर मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक
- हिंदू बस्तियों में भी जोरदार फायिंरग
- कराची में १५० साल पुराना मंदिर ध्वस्त
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की कहानी दोनों देशों की मीडिया में सुर्खियों में है। मगर अब इसका साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है। कराची में १५० साल पुराने एक मंदिर को खतरनाक बताकर ध्वस्त कर दिया गया है। दूसरी तरफ सिंध के गौसपुर में एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है। असल में सीमा हैदर के हिंदुस्थान आने के बाद वहां के एक डकैत ने धमकी दी थी कि अगर उसे वापस नहीं भेजा गया तो वह वहां के मंदिरों पर हमला करेगा। इसके बाद रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में डवैâतों ने मंदिर पर हमला किया। इसके साथ ही वहां के हिंदू बस्ती में जमकर फायरिंग की गई। इससे वहां के हिंदुओं में भय का माहौल है।
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों दोनों देशों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। चार बच्चों को लेकर सीमा के हिंदुस्थान आने के बाद पाकिस्तानी डवैâत रानो शार ने धमकी दी थी कि अगर सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस नहीं भेजा गया तो वह पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले करेगा। इसके बाद पाकिस्तान में यह हमला हुआ है। हालांकि, हमले के वक्त मंदिर बंद था। रिपोर्ट के अनुसार, यह मंदिर बागड़ी समुदाय द्वारा संचालित धार्मिक सेवाओं के लिए हर साल खुलता है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि हमले के बाद संदिग्ध घटनास्थल से भाग गए और उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। हमलावर आठ से नौ बंदूकधारी थे, जिन्हें नदी क्षेत्र में ट्रैक किया जा रहा है।
लोगों में दहशत
बागड़ी समुदाय के सदस्य डॉ. सुरेश ने कहा कि डकैतों द्वारा दागे गए ‘रॉकेट लॉन्चर’ से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। उन्होंने पुलिस से समुदाय की सुरक्षा करने की अपील करते हुए कहा कि इस घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। बताया जाता है कि यह बागड़ी समुदाय द्वारा संचालित धार्मिक सेवाओं के लिए हर साल खुलता है। बता दें कि पाकिस्तानी डवैâत ने वीडियो जारी कर कहा था, ‘हमारी लड़की इधर से गई है। पाकिस्तान से इंडिया गई है। अगर हमारी लड़की को वापस नहीं किया तो जहां-जहां हिंदू मंदिर हैं, उन पर हमले करेंगे। इज्जत प्यारी है तो वापस कर दो। हम बलोच कौम के हैं।’ इस वीडियो में डवैâत रानो शार हिंदुस्थान व हिंदुओं के खिलाफ काफी आपतिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता भी नजर आ रहा था।
भड़के पाकिस्तानी
सीमा हैदर पर पाकिस्तान में लोग भड़के हुए हैं। सीमा ने कहा है कि वो गंगा नदी में स्नान करके हिंदू धर्म अपनाएगी, इस पर पाकिस्तानी खफा हैं। उनका कहना है कि जो पाकिस्तान की नहीं हुई वो हिंदुस्थान की क्या होगी। पाकिस्तानियों का कहना है कि सीमा ने उन्हें हिंदुस्थान के सामने शर्मसार कर दिया है। वहीं कुछ पाकिस्तानियों ने उसकी शुद्ध हिंदी बोलने पर निशाना साधते हुए पूछा कि वो पाकिस्तानी कैसे हो सकती है?
हिंदू घरों पर भी हमला
पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘डॉन’ के अनुसार, डकैतों के एक गिरोह ने सिंध प्रांत में गौसपुर पुलिस स्टेशन स्थित हिंदू समुदाय के घरों पर हमला किया। उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसके बाद काश्मोर-कंधकोट के एसएसपी इरफान सैम्मो के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। सीमा हैदर भी पाकिस्तान के सिंध प्रांत की ही रहने वाली है।