-दिल्ली जल बोर्ड दफ्तर में तोड़फोड़ का वीडियो शेयर कर आतिशी ने बोला हमला
-भाजपा के पटके पहने दिखे भाजपाई
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में रविवार को अचानक पथराव किया गया। पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस पर पथराव करके उसके शीशे तोड़ दिए। इस दौरान भाजपाई पटका पहने हुए आंदोलक का वीडियो सामने आया है। आप (आम आदमी पार्टी) प्रवक्ता आतिशी ने वीडियो शेयर कर कहा, दिल्ली जल बोर्ड के छत्तरपुर ऑफिस पर हुए हमले का वीडियो देखिए। साफ- साफ नजर आता है। रमेश बिधूड़ी तोड़फोड़ के समय खुद मौजूद हैं, तोड़फोड़ करने वालों ने भाजपा का पटका पहना हुआ है। तोड़फोड़ करने वाले `रमेश बिधूड़ी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं, उन्होंने आगे लिखा है, `यह वीडियो बिल्कुल साफ कर देता है कि भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली में खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि वीडियो को संज्ञान में लेकर दिल्ली पुलिस रमेश बिधूड़ी पर एफआईआर करेगी।’
पानी की पाइपलाइन काटने की हो रही साजिश
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पाइपलाइन काटने की साजिश हो रही है। आतिशी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मुख्य वॉटर पाइपलाइन को सुरक्षा देने का आग्रह किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है। यमुना में पानी की कमी के कारण जल उत्पादन में लगभग ७० मिलियन गैलन प्रतिदिन की गिरावट आई है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में पानी की कमी हो रही है। ऐसे में पानी की एक-एक बूंद कीमती हो जाती है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को शनिवार को साउथ दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली। जांच पर पता चला कि ३७५ एमएम के ५ बोल्ट और १२ इंच का एक बोल्ट किसी ने काटा था।