सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसैनिक व युवासेना सह सचिव एड.मेराज शेख के पिता स्व. सलाउद्दीन शेख की ५वीं पुण्यतिथि पर शिवड़ी में कुरआन ख्वानी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उनका देहांत १२ जून २०१९ को मुंबई स्थित नायर अस्पताल में हुआ था। उनकी पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर अमरावती स्थित धारनी दारुल उलूम मदरसा में भी कुरआन ख्वानी कार्यक्रम रखा गया है।