रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई
अंधेरी-पश्चिम आरटीओ परिसर के सिंधु दुर्ग भवन में वरीष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन वरीप्ठ नागरिक संघ द्वारा किया गया। वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष मेजर अरुण शिरीसकर द्वारा आयोजित इस वरिष्ठ नागरिक सम्मान में उन लोगों को सम्मानित किया गया, जिनका जन्म जनवरी के महीने में हुआ था। संघ की तरफ से यह अनूठी पेशकश थीं। इस अवसर पर शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नव निर्वाचित विधायक हारुन खान तथा उपविभागप्रमुख राजेश शेट्ट्ये मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जिन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया, उनमें विलास जानवलीकर, किरण कुमता, संजय पीतकर, दीपक देसाई, अविनाश जोशी, वैशाली आंब्रे, डॉक्टर सुषमा पडवल सहित अन्य लोग शामिल थे। सभी सम्माननीय व्यक्ति का सम्मान शिवसेना विधायक हारुन खान के हाथों उन्हें श्री फल, शाल तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विधायक हारुन खान ने कहा कि हम आपकी हर समस्या सुलझाने में आप के साथ खड़े मिलेंगे। इस कार्य के लिए विधायक ने आयोजकों की खूब प्रशंसा की।