मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिवरिष्ठ शिक्षाविद् जीतनारायण मिश्रा का सेवासंपूर्ति सम्मान समारोह

वरिष्ठ शिक्षाविद् जीतनारायण मिश्रा का सेवासंपूर्ति सम्मान समारोह

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका चेकनाका स्कूल के तीन दशक से भी अधिक समय तक अध्यापन करने वाले सुप्रसिद्ध समाजसेवी वरिष्ठ शिक्षाविद् जीतनारायण ओमकारनाथ मिश्रा का सेवानिवृत्ति के पश्चात यादगार सेवासंपूर्ति सम्मान समारोह वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबुलाल सिंह की अध्यक्षता में केशव पाड़ा मुलुंड प.पर आयोजित किया गया।
समारोह में अतिथियों के रूप में युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष डॉ.सचिन सिंह,शिक्षाविद्डॉ.आर.एम.पाल , आर.के.यादव,प्रबंधक संजय त्रिपाठी,आशिहारा कराटे महाराष्ट्र चीफ दयाशंकर पाल सहित कई गणमान्य समाज सेवक उपस्थित थेl समारोह में सत्कारमूर्ति का शाल,श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया| सूत्र संचालन बीएमसी स्कूल इज द बेस्ट इन मुंबई का अभियान चलाने वाले समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने किया| समारोह का व्यवस्थान मनोज सिंह ने किया |

अन्य समाचार