मुख्यपृष्ठनए समाचारगन्ने के खेत में शव मिलने से सनसनी... आत्महत्या की आशंका

गन्ने के खेत में शव मिलने से सनसनी… आत्महत्या की आशंका

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर

कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के माघी कोठिलवा गांव से रविवार की सुबह घर से निकले युवक की गांव के ही दूसरे टोले पर दोपहर में गन्ने के खेत में शव मिला। पेड़ पर युवक का शर्ट बंधा था और नीचे गन्ने के खेत में शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को ताबे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, माघी कोठिलवा गांव के ध्रुव सिंह टोला निवासी इब्राहिम का करीब 20 वर्षीय लड़का ग्यासुद्दीन के मोबाइल पर रविवार की सुबह करीब छह बजे किसी का फोन आया और वह घर से कहीं जाने के लिए निकल गया। दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत की सूचना मिली। मृतक की मां खुशबू नेशा और घरवाले मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर युवक जमीन पर मुंह के बल गिरा था, जबकि सागौन के पेड़ में उसका शर्ट बंधा हुआ था। आशंका है कि युवक आत्महत्या किया होगा।

अन्य समाचार

आया वसंत