-प्रफुल पटेल ने की पुलिस से शिकायत…आरोपी को जुहू से दबोचा गया
सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई शहर में साइबर फ्रॉड का बोलबाला काफी बढ़ गया है। आए दिन इन ठगों द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें आती रहती हैं। अब ताजा मामले में अजीत गुट के नेता प्रफुल पटेर के नाम पर कतर के रॉयल फैमिली से उगाही का मामला सामने आया है। पता चलने पर खुद प्रफुल पटेल ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। साइबर पुलिस ने इस मामले में जुहू से एक शख्स को दबोचा है।
वॉट्सएप पर पटेल की डीपी लगाकर कर रहा था वसूली!
मुंबई शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला घटा है। साइबर ठगों ने यहां बैठकर विदेशों में लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल के नाम पर कतर की रॉयल फैमिली से पैसे की मांग करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी वॉट्सऐप पर प्रफुल पटेल की डीपी लगाकर कतर के एक रॉयल फैमिली से पैसे की मांग कर रहा था। डीपी से उसे यह लगा था कि उसकी पहचान नहीं होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
दरअसल, २० जुलाई को आरोपी ने मैसेज किया था, जिसके बाद प्रफुल पटेल से रॉयल फैमिली ने खुद संपर्क किया क्योंकि उन्हें भी यकीन नहीं हो रहा था कि प्रफुल पटेल जो खुद एक उद्योगपति और नेता हैं, वो कतर में किसी रॉयल फैमिली से पैसे क्यों मांगेंगे? उन्होंने पटेल को इस बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकरी महाराष्ट्र साइबर सेल को दी। इसके बाद साइबर सेल ने आईटी एक्ट ६६ डी के तहत एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू हुई। जांच में पता लगा कि आरोपी ने फोन करने के लिए वीआईपी नंबर का इस्तेमाल किया था, जो कि प्रफुल पटेल के नंबर से मिलता जुलता था और फिर पैसे की मांग शुरू की। उसने इस दरम्यान वॉट्सऐप पर डीपी भी प्रफुल पटेल की ही लगा रखी थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले तो उसने एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के नंबर से मिलता जुलता हुआ एक वीआईपी नंबर एक पेड एप्लिकेशन के जरिए खरीदा। फिर उस नंबर से फोन करके कतर की रॉयल फैमिली से पैसे की मांग शुरू की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। प्रफुल पटेल एनसीपी (अजीत गुट) के नेता हैं और राज्यसभा सांसद हैं। वह पूर्व मंत्री भी हैं।