भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग के लीजेंडरी स्पिनर अमित मिश्रा इस समय के.एल. राहुल की आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं, लेकिन इस सीजन उन्हें अभी तक एक भी मैच में प्लेइंग ११ का हिस्सा नहीं बनाया गया है, जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी बड़ी बात कह दी है। उनकी बात से पैंâस ने कप्तान और मैनेजमेंट पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है। दरअसल, इस सीजन अमित मिश्रा को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, जिस वजह से उनके कई पैंâस गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह युजवेंद्र चहल को उनके २००वें आईपीएल विकेट की बधाई दे रहे हैं और साथ ही अमित मिश्रा कह रहे हैं कि उन्हें मौका नहीं मिल रहा है, जिसके चलते वह पीछे छूट गए हैं। उनकी इसी बात से पैंâस अनुमान लगा रहे हैं कि उन्होंने कप्तान के.एल.राहुल और मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।