मुख्यपृष्ठखेलगौतम के बयान पर गंभीर बवाल! ... टीम इंडिया के बल्लेबाज वर्ल्ड...

गौतम के बयान पर गंभीर बवाल! … टीम इंडिया के बल्लेबाज वर्ल्ड कप नहीं जिताने वाले हैं

एशिया कप फाइनल के कांटे के होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक झटके में इसे एकतरफा बना दिया। ७ ओवर में ६ विकेट उसमें से एक ही ओवर में ४ विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर सिराज ने तोड़ डाली। रही सही कसर हार्दिक पांड्या ने ३ रन देकर ३ विकेट लेकर पूरी कर दी। भारतीय टीम की गेंदबाजी की तारीफ हर तरफ हो रही है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने मैच के बाद कुछ ऐसा कहा जिससे बवाल मच सकता है। दरअसल, गंभीर को दिल खोलकर अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है। उनकी बातों पर कई बार हंगामा हो जाता है। कड़वी बातों को बोलने से वह बिल्कुल भी परहेज नहीं करते। एशिया कप के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा रहे गंभीर ने कहा, भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाख मजबूत हो लेकिन आपको बल्लेबाज मैच नहीं जिता सकते है। टीम इंडिया के बल्लेबाज वर्ल्ड कप नहीं जिताने वाले हैं क्योंकि किसी भी टीम को मैच तो गेंदबाज ही जिताएंगे। आपने जितने भी रन बनाए हों लेकिन १० विकेट न निकाल पाए तो मैच जीतना कभी भी संभव नहीं होगा। हालांकि, गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के एशिया कप में किए प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, भारत में होनेवाले आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम ने काफी संघर्ष किया हो लेकिन अब सारी चीजें फिट बैठती नजर आ रही हैं।

अन्य समाचार