मुंबई: 29 अप्रैल बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सायन स्थित जोगेलकरवाडी शाला सभागृह में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, लेखक एवं साहित्यकार रामअवतार यादव की सेवानिवृत्ति पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की प्रस्ताविकी डॉ. अमर बहादुर यादव, अध्यक्षता पूर्व प्रशासकीय अधिकारी वरिष्ठ शिक्षाविद् रामहित यादव ने किया। प्रमुख अतिथि के रूप में एफ -उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी किसन बाजीराव पावडे एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व शिक्षा निरीक्षक राजदेव यादव, जगदीश नारायण गायकवाड, शिक्षा निरीक्षक किरण डिसिल्वा, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली,जनदृष्टि सेवा संघ के अध्यक्ष अमरबहादुर पटेल , समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव उपस्थित थे। अंजू शर्मा, देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रा. कोमल यादव ने यादव सर के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक गिरधर यादव, राजधर यादव, हराया यादव, हरेंद्र यादव, गुलाब यादव, आलोक सिंह, विनोद राठोड़ , पराग साल्वे,अनील कुमार कोरी, जितेंद्र दमाहे, शिक्षक सभा के सहसचिव ओमप्रकाश बैजनाथ यादव आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन शाला की मुख्याध्यापिका मोहिनी कावले एवं वरिष्ठ शिक्षक आलोक सिंह ने किया I कार्यक्रम का आभार शिक्षक सेना के कार्याध्यक्ष उपेंद्र राय ने व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का सफल एंव सुंदर संचालन शिक्षक प्रदीप पाटील ने किया I