मुख्यपृष्ठनए समाचारसोमालिया जैसी सर्विस, इंग्लैंड जैसा टैक्स ... संसद में राघव चड्ढा ने...

सोमालिया जैसी सर्विस, इंग्लैंड जैसा टैक्स … संसद में राघव चड्ढा ने खोली मोदी सरकार की पोल

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में बजट २०२४ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पिछले १० सालों में टैक्स लगाकर सरकार ने देश के आम आदमी का खून चूस लिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हम सोमालिया जैसी सर्विस पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं। आप सांसद ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आप १० रुपए कमाते हैं तो उसमें से तीन से साढ़े तीन रुपए आप इनकम टैक्स के माध्यम से दे देते हैं। दो रुपए-ढाई रुपए जीएसटी आपका खून चूस लेता है। दो रुपए आपका कैपिटल गेन टैक्स लगता है। सेस सरचार्ज एक या डेढ़ रुपए के लग जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि १० रुपए में से ७ या ८ रुपए तो सरकार के खजाने में चला जाता है, तो आम इंसान को मिलता क्या है? सरकार हमसे जो इतना टैक्स लेती है, उसके बदले में सरकार हमें देती क्या है? कौन-सी ऐसी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं दी जाती हैं, क्या वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट सेवाएं सरकार देती है?

आज मुझे कहने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं है कि हम सोमालिया जैसी सेवा पाने के लिए इंग्लैंड की तरह टैक्स देते हैं। जब कभी भी बजट प्रस्तुत किया जाता है तो देश के कुछ वर्ग बजट से खुश होते हैं तो कुछ वर्ग नाराज होते हैं। इस बार सरकार ने वो अचीव कर लिया, जिसे प्राप्त करना संभव ही नहीं था। इस बजट से सरकार ने देश के हर वर्ग को लगभग नाराज किया। बीजेपी के अपने समर्थक और वोटर्स भी इस बजट से बेहद निराश हैं।
-राघव चड्ढा, आम आदमी पार्टी, सांसद

अन्य समाचार

एक हैं हम