मुख्यपृष्ठग्लैमरशबाना ने खोला राज

शबाना ने खोला राज

अफवाहों का क्या है वो तो उड़ती ही रहती हैं। पत्नी अधुना से तलाक लेने के बाद शिबानी दांडेकर से विवाह करनेवाले दो बच्चों के पिता फरहान अख्तर शिबानी के साथ मैरिड लाइफ एन्जॉय कर ही रहे थे कि इसी बीच शिबानी के प्रेग्नेंट होने की अफवाहों से खबरों का बाजार गर्म हो उठा। शिबानी के प्रेग्नेंट की खबरों की अफवाहें जब फैंस के कानों तक पहुंची तो फैंस खुशी से झूम उठे। खैर, उड़ रही इन अफवाहों पर फरहान और शिबानी ने भले ही कोई रिएक्शन न दिया हो, लेकिन फरहान की सौतेली मां शबाना आजमी ने चुप्पी तोड़ते हुए इन अफवाहों पर पूर्णविराम जरूर लगा दिया है। शबाना ने खुलासा करते हुए बताया कि इस खबरों में तनिक भी सच्चाई नहीं है और न ही शिबानी और फरहान बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं।

अन्य समाचार