सामना संवाददाता / मुंबई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायगड दौरे के दौरान उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के झूठ का पर्दाफाश किया। शिंदे ने शाह से शिकायत करने की कोशिश की कि वित्त मंत्री अजीत पवार द्वारा फाइलें स्वीकृत नहीं की जा रही हैं, लेकिन शाह ने कही कि सभी प्रकार की फाइलें आपके माध्यम से मुख्यमंत्री के पास जाती हैं। फिर भी आप शिकायत करते हैं? इस तरह के प्रत्युत्तर से शाह ने शिंदे की बोलती बंद कर दी। एकनाथ शिंदे ने पुणे में अमित शाह से मुलाकात की। उस मुलाकात के दौरान उन्होंने शाह से अजीत पवार की शिकायत की। शिंदे ने कहा कि शिंदे गुट के मंत्रियों और विधायकों की फाइलें वित्त विभाग द्वारा रोक कर रखी गई हैं। शिंदे ने मांग की कि यदि हम महायुति में हैं तो निधि का वितरण और फाइलों का निपटान एक समान होना चाहिए। अमित शाह ने चुपचाप शिंदे की बात सुनी और जैसे ही शाह ने शिंदे को प्रयुत्तर दिया।, शिंदे ने बोलना बंद कर दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अप्रैल की शुरुआत में वित्त एवं योजना विभाग में आने वाली फाइलों की मंजूरी प्रक्रिया में बदलाव किया है। उस बदलाव के अनुसार, वित्त विभाग से अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास आने वाली फाइलें पहले एकनाथ शिंदे के पास भेजी जाती हैं। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि जैसे ही शाह ने शिंदे को यह बात याद दिलाई, शिंदे की बोलती बंद हो गई।