-टिकटों के बंटवारे में नहीं हो रही पूछ
-पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर का दिखा जलवा
सामना संवाददाता / चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ गई है। ६७ उम्मीदवारों वाली इस सूची में १७ विधायकों और ८ मंत्रियों को दोबारा टिकट दिया गया है। लिस्ट में ८ महिलाओं का नाम भी शामिल हैं। बताया जाता है कि इस टिकट वितरण में अमित शाह की बिल्कुल ही नहीं चली है। इस बार टिकट वितरण में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जलवा दिखा है।
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरूक्षेत्र की लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल, अभी वह करनाल सीट से विधायक हैं। मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री रहे अनिल विज को अंबाला वैंâट से उम्मीदवार बनाया गया है। हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जलवा दिखा है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के न चाहते हुए भी जननायक जनता पार्टी (जजपा) से आए नेताओं को टिकट दिया गया है। देवेंद्र बबली को जोहाना, रामकुमार गौतम को सफीडौन, पवन कुमार को खारखौडा, संजय काबलाना को बेरी से और पूर्व मंत्री अनूप धानक को उकलाना से उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें कि जजपा नेताओं से आए नेताओं को टिकट देने की पैरवी खट्टर ने ही की थी। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बुधवार रात अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। कुरूक्षेत्र की विधानसभा शाहाबाद से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं छात्र नेता सुभाष कलसाना को चुनावी मैदान में उतारा है।
सावित्री जिंदल ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन
लिस्ट में सावित्री जिंदल का नाम नहीं था। ऐसे में सावित्री जिंदल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का पैâसला किया है। सावित्री जिंदल बीजेपी की टिकट पर हिसार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। सावित्री जिंदल ने कहा ये मेरा आखिरी चुनाव है और मैं जनता की सेवा करना चाहती हूं। सावित्री जिंदल के बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र सीट से सांसद हैं। उन्होंने इसी साल इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन था। बीजेपी ने उन्हें कुरुक्षेत्र से टिकट दिया था। नवीन जिंदल के बाद उनकी मां ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था।