मुख्यपृष्ठग्लैमरशाहरुख का विदेशी लव

शाहरुख का विदेशी लव

हॉलीवुड के मशहूर सिंगर एड शीरन इस समय भारत के दौरे पर हैं। एड शीरन अपने दौरे के दौरान कई सेलेब्स से मुलाकात कर रहे हैं जिसकी तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में शाहरुख खान के घर मन्नत में मेहमान बनकर आए शीरन उनके लिए गिटार बजाकर गाना गा रहे हैं। इस दौरान शाहरुख खान झूमते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में सुपर हिट ट्रैक, `परफेक्ट’ को एड शीरन गा रहे हैं और शाहरुख खान भी उनके बगल में बैठे हैं, जो उनकी धुनों से प्रभावित नजर आ रहे हैं।

अन्य समाचार