विक्रम सिंह/ सुल्तानपुर
यूपी में अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ३०२ चुनिंदा शिक्षकों को ‘कर्मयोगी’ यूपी सम्मान से नवाजा गया है। जिनमें चार सुल्तानपुर जिले से हैं। इनमें तीन शक्ति पाठक, संदीप सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह बेसिक स्कूल से व दीपा द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज से हैं।
हेमा फाउंडेशन, मुंबई व आरआर एडूलीडर्स के सहयोग से किए गए इस विशेष आयोजन में जनपद सुल्तानपुर के चार शिक्षकों को कर्मयोगी एवं यूपी सम्मान से नवाजा गया। इनका चयन एडूलीडर्स टीम द्वारा किया गया।
गत दिवस शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले यूपी के ३०२ शिक्षकों का सम्मान ग्रेटर नोएडा के होटल जिंजर में किया गया। संपूर्ण उत्तर प्रदेश से ७५ शिक्षकों का चयन किया गया। जिसमे सुल्तानपुर के भदैया विकास खंड अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय खानीपुर के शक्ति प्रकाश पाठक को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरिया दुबेपुर के संदीप कुमार सिंह एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय साढ़ापुर प्रतापपुर कमैचा के सत्येंद्र कुमार सिंह को एडूलीडर्स कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया। केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की हिंदी प्रवक्ता डॉ दीपा द्विवेदी को भी उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया।