मुख्यपृष्ठनए समाचारशनिवार को सड़कों पर आई शामत! ...दुर्घटनाओं से दहला यूपी और महाराष्ट्र

शनिवार को सड़कों पर आई शामत! …दुर्घटनाओं से दहला यूपी और महाराष्ट्र

• तीन बड़े हादसों में २ दर्जन लोगों की गई जान
• सैकड़ों नागरिक हुए घायल
सामना संवाददाता / मुंबई
कल शनिवार सड़क हादसों का दिन रहा। सड़कों पर शामत सी आ गई। देश के विभिन्न इलाके में हुए सड़क हादसे में लगभग २ दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वही सैकड़ों नागरिक घायल हो गए। बता दें कि महाराष्ट्र के खोपोली में बस खाई में गिरी जिसमें १३ लोगों की जान चली गई। दूसरी घटना उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के इकौना थाना इलाके के सोनराई गांव के पास घटी। यहां शनिवार सुबह छह बजे इनोवा कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें ६ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीसरी घटना यूपी के ही जिला शाहजहांपुर में गर्रा नदी पर एक पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रैक्टर-ट्राली नीचे गिर गई, जिसमें १३ लोगों जान चली गई।

खोपोली में खाई में गिरी बस, १३ लोगों की मृत्यु
इन दर्दनाक हादसों में से सबसे पहले खबर आई। रायगड के खोपोली इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से १३ लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब २५ लोग घायल हो गए। बताया गया कि पुराने मुंबई-पुणे हाइवे पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हाइवे पर बोरघाट में एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई। ये बस पुणे से मुंबई आ रही थी। बस में कुल ४०-४५ यात्री सवार थे। बताया गया कि ड्राइवर का बस से कंट्रोल छूटने के चलते ये बड़ा हादसा हुआ। मौके पर रेस्क्यू टीम और रायगड की पुलिस पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रावस्ती में पेड़ से टकराई इनोवा, ६ की मौत
श्रावस्ती के इकौना थाना इलाके के सोनराई गांव के पास शनिवार सुबह छह बजे इनोवा कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में इनोवा कार में सवार ६ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। कार सवार सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने पंजाब के लुधियाना से इकौना जा रहे थे।

शाहजहांपुर में १३ लोगों की गई जान
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गर्रा नदी पर एक पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रैक्टर-ट्राली नीचे गिर गई। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित लगभग १३ लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी श्रद्धालु गर्रा नदी में जल भरने आए थे। ट्रॉली में करीब ४२ लोग सवार थे। इसमें कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में गर्रा नदी में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित इलाज के निर्देश दिए। इसी के साथ घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

पीएम ने मुआवजे का किया एलान
पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली के नदी में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत आहत करने वाली है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘यूपी के शाहजहांपुर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों में से परिजनों को २ लाख रुपए की राशि दी जाएगी, वहीं, घायलों को ५०,००० रुपए दिए जाएंगे।’

अन्य समाचार