मुख्यपृष्ठग्लैमरशुभमन पर शरमाईं!

शुभमन पर शरमाईं!

नेशनल क्रश मानी जानेवाली रश्मिका मंदाना क्रिकेटर शुभमन गिल की भी क्रश बन चुकी हैं। ऐसी खबर हाल ही में आई थी। जिस पर खूब चर्चा भी हुई थी। यह अफवाहें भी उड़ने लगी थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन लगता है यह चर्चा शुभमन को अच्छी लगी हो या न लगी हो, लेकिन रश्मिका को बड़ी अच्छी लगी है। हाल ही में गिल के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बारे में जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा,`जी आप सबकी क्रश बन गर्इं हैं, क्रिकेटर की भी।’ इस पर एक्ट्रेस ने शरमाते हुए कहा, `जी हां।’ रश्मिका के इस जवाब से यह बात तो तय है कि वे भी यह मानती हैं कि वे गिल की क्रश बन चुकी हैं। हालांकि इससे पहले क्रिकेटर ने इन अफवाहों का खंडन किया था। उन्होंने एक पोस्ट पर लिखा था, `किस मीडिया इंटरेक्शन की बात हो रही है? मुझे खुद इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।’ शुभमन,आप कुछ भी कह लो… लेकिन रश्मिका का यूं शरमाना तो कुछ और ही दास्तां बयां कर रहा है…!

अन्य समाचार