-केजरीवाल को दी जा रही धीमी मौत!
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा की केंद्र सरकार को सबके सामने एक्सपोज कर दिया है। इस मामले में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल में मारने की साजिश रची जा रही है। `आप’ ने कहा कि केजरीवाल को स्लो डेथ यानी धीमी मौत दी जा रही है और उन्हें इंसुलिन नहीं दिया जा रहा। रविवार को `आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने इस दावे को लेकर एक लेटर वाला `सबूत’ भी दिखाया है। उन्होंने दावा किया कि तिहाड़ जेल के डीजी ने
डॉक्टर के लिए एम्स दिल्ली को एक लेटर लिखा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि जेल में एक भी डायबिटीज एक्सपर्ट नहीं है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को आरोप लगाया कि तिहाड़ प्रशासन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से मधुमेह रोग विशेषज्ञ भेजने का अनुरोध किया है, जबकि उसने जेल में बंद मधुमेह से पीड़ित वैâदियों के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं होने का पूर्व में दावा किया था। उन्होंने कहा, `केंद्र सरकार एक चुने हुए मुख्यमंत्री को मारने की साजिश कर रही है। यह कह रहे हैं कि हमारे यहां विशेषज्ञ और डॉक्टर हैं, जो अरविंद केजरीवाल को देख रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, `यह पत्र तिहाड़ जेल के डीजी ने शनिवार को एम्स को लिखा है। तिहाड़ के डीजी कहा है कि हमें एक शुगर या डायबिटीज के स्पेशलिस्ट दे दिया जाए।’